मुड़ाबेड़िया में वाहन चेकींग अभियान
बाइडेहरी(जामताड़ा): बागडेहरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती मुड़ाबेड़िया में वाहन चेकींग अभियान चलाया गया।वाहन चेकींग अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने किया।मौके पर श्री कुमार ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर चेकींग अभियान चलाया गया।श्री कुमार ने कहा कि वाहनों की कागजात,हेलमेट,डिक्की,ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी।कागजात सही पाए जाने पर वाहनों को छोड़ा गया।