Nizam Khan
■ *आज दिनांक- 04.03.2020 को जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड अन्तर्गत खैरा पंचायत सचिवालय परिसर में ’’सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।*
*समन्वय स्थापित कर करें मूलभूत समस्याओं का समाधान – उपायुक्त श्री गणेश कुमार, (भा. प्र. से.)*
*क्षेत्रीय भाषा में जिला कृषि पदाधिकारी एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग सहायक निदेशक ने संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया*
*उपायुक्त,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकरियों ने गोद भराई, मुंह जूठी कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही माताओं बहनों को फल मूल दिया गया।बच्चो को उपायुक्त ने अपने हाथों से मुंह जूठी करवाया।*
परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार ने मनरेगा से संबंधित जानकारी लोगों को दिया। इसी प्रकार अन्य विभाग जैसे सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक श्री प्रधान माझी ने संथाली एवं हिंदी दोनों भाषाओं में जानकारी दी।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया के द्वारा राशन कार्ड एवं धन अधिप्राप्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया ने कृषि संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक हिंदी एवं संथाली में दिए।
सिविल सर्जन श्रीमति आशा एक्का के द्वारा जानकारी दी गई कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दिया गया गोल्डन कार्ड या राशन कार्ड लेकर टैग किए गए हॉस्पिटल में जाने से 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाता है। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के आंगनबाड़ी केंद्र एवं अस्पतालों में लाभुकों के लिए विभिन्न उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के बारे में भी बताया गया।
जिला समाज कल्याण विभाग के तरफ से गोद भराई एवं मुंह जूठी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को मुहजूठी उपायुक्त ने कराया। साथ ही महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम के तहत माताएं बहनों को फल दिया गया एवं मंगल स्वास्थ्य की कामना की।
■ *सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, उपायुक्त के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर लगाया फरियाद*
कार्यक्रम में सभी पदाधिकरियों ने अपने अपने विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में आम लोगों को विस्तार में बताया।
उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार आपके द्वार कार्यकम में उपस्थिति आशानुरूप रही। साथ ही
आम जनता का कार्यक्रम में सहभागिता अच्छी रहने पर उन्हें भी धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को उनके घर जाकर सुनना एवं समस्या को त्वरित समाधान करना है। इस शिविर में कृषि, पेय जल, पेंशन ,सड़क आदि समस्याओं को रूबरू हुए ।
कार्यकम में उपायुक्त ने पेंशन एवं अन्य व्यक्तिगत योजनाओं को लेकर कहा कि हमारी भी कुछ बाध्यताएं हैं, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के कुछ नियम होते हैं जिससे अधिकारी बंधे होते हैं। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत योजनाओं में सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य एवं नियम होते हैं। जिसके तहत हम लाभुकों को आच्छादित करतें हैं। हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर भौतिक सत्यापन करा रहे हैं जिससे अयोग्य लाभुक एवं मृत लाभुक के स्थान पर नये योग्य लाभुकों को लाभ दिया जायेगा।
बहुत सारी समस्याओं को आॅन द स्पाॅट समाधन किया गया और कुछ समास्याएं ऐसी भी है जिसका त्वरित समाधान असंभव है। जिसे चरणबद्ध तरीके से समस्या को समाधान करेंगें।
उपायुक्त ने ग्रामीणों को अपने स्तर से जागरूक होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, एसडीओ श्री सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री प्रधान माझी, सिविल सर्जन डॉ आशा इक्का, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी , विभिन्न विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी,जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित थे।