Nizam Khan
आज दिनांक 04/03/2020 को नाला प्रखंड के महुलबना पंचायत के पुनसिया एवं हिदलजोड़ी गांव में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्थल जांच ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना पदाधिकारी मो मोतिउर रहमान ओर संदीप कुमार ने किया ।
मनरेगा के तहत बने बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना, सिचाई कूप , ट्रेंच कम बंड तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माण हो रहे आवास की भौतिक प्रगति की जांच की गई । आवास योजना के लाभुक को जल्द से जल्द आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । आम बागवानी के लाभुक को निर्देश दिया गया कि बागवानी के अंदर साफ सफाई रखे ओर सब्जी की खेती करे, इस अवसर पर पंचायत के कनीय अभियंता निशांत मरांडी एवं रोजगार सेवक आशीष कुमार उपस्थित थे