पत्रकारों के हक,अधिकार व सम्मान के लिए विधानसभा अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
झारखंड: शुक्रवार को राष्ट्र संवाद के झारखंड-बिहार प्रभारी पत्रकार निजाम खान ने पत्रकारों के हक,अधिकार व सम्मान के लिए झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो को एक लिखित ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में लिखा है कि बीते 1 फरवरी को बागडेहरी पंचायत परिसर तथा 12 फरवरी को कुंडहित पंचायत परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमें पत्रकारों के ठहराव के लिए प्रेस बाक्स का व्यावस्था नहीं किया गया था।आग्रह करते हुये लिखा है कि पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है,इसलिए झारखंड के किसी भी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रेस बाक्स की व्यावस्था सुनिश्चीत की जाये।विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि पत्रकार के हक,अधिकार व सम्मान के लिए हरसंभव पहल की जायेगी।