निजाम खान
आज दिनांक 13 फरवरी 2020 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई।
जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति केंद्र में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। धान अधिप्राप्ति केंद्र समय पर खुलेता है और ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से निबंधित किसानों को एसएमएस भेजा जा रहा है।
किसान द्वारा लाए गए धान की गुणवत्ता जांच के बाद धान की खरीदारी की जा रही है। विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरुप नियमानुसार किसानों से धान क्रय किया जा रहा हैं। क्रय केंद्र पर धान को सुरक्षित भंडारण किया जा रहा एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर ससमय ऑनलाइन प्रविष्ट किया जा रहा हैं ।
चयनित अधिप्राप्ति केंद्रों पर नियमित रुप से प्रतिनियुक्त जनसेवक धान अधिप्राप्ति के लिए संपूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।
अधिप्राप्ति केंद्रों की जांच प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नियमित रुप से करना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा अधिप्राप्ति केंद्रों पर प्रतिनियुक्त प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी एवं प्रत्येक दिन का कार्यप्रतिवेदन केंद्रवार जिला आपूर्ति कार्यालय के वाट्सएप ग्रुप में उपलब्ध कराना है सुनिश्चित करेंगे। जिन किसानों द्वारा धान बिक्री किया गया हो, उनकी सूची भुगतान के लिए अधिप्राप्ति केंद्रों के सचिव व अध्यक्ष, प्रतिनियुक्त जनसेवक एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर के उपरांत ऑनलाइन कराएंगे। जिसके आधार पर भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त द्वारा टारगेट के अनुरूप धान खरीदारी नहीं होने के कारण नाराजगी जताई गई साथ ही सभी बीसीओ को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द टारगेट को पूरा करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। जो भी टेक्निकल प्रॉब्लम हो रही है उसे जल्द से जल्द सॉल्व कर लें।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि सभी BCO कर्मियों के साथ लेम्स प्रबंधक के साथ समन्वय स्थापित कर धान खरीदारी करें।
झारखंड सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 2000 रखा गया है यह किसानों के बीच प्रचार प्रसार करें एवं धान खरीदारी करने हेतु सुनिश्चित करें।
उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा कहां गया कि जिले में धान अधिप्राप्ति की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। इसे जल्द से जल्द सुधार करने की जरूरत है। साथ ही कहा कि किसानों से धान अधिप्राप्ति हेतु प्रचार प्रसार करें और टारगेट को पूर्ण करें।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया, सभी एम ओ, बीसीओ, लेमस के अध्यक्ष, प्रधान सहायक रीमा सिन्हा, लिपिक दीनदयाल कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर राजदेव भैया,अनुसेवक विष्णु दास,मिलो के प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।