Nizam Khan
आज दिनांक 13 फरवरी 2020 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति को लेकर बैठक आयोजित की गई।
*जीवन अनमोल है इसे बचाइए:-उपायुक्त जामताड़ा*
*दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जरूर करें मदद:-उपायुक्त जामताड़ा*
इसके अतिरिक्त सड़क दुघर्टना में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को चिन्हित कर पुरस्कृत करने, स्कूलों और महा विद्यालयों में रोड सेफ्टी हेतु जागरूकता अभियान चलाने तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता, थर्ड पार्टी इनश्योरेंस तथा सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं मुआवजा की स्थिति की जानकारी ली गई साथ ही उचित दिशा निर्देश भी दिया गया।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताये साथ ही लोगों को जागरूक भी करे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के मापदंडों को भी बताएं।
उपायुक्त ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। मोबाइल पर बात करते समय चालक का ध्यान इधर-उधर भटक जाने पर दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।सड़क दुर्घटना सिर्फ वाहन चालकों से ही नहीं होती बल्कि व्यस्त सड़क को पार करने में भी होती है, इसलिए सड़क पार करने के लिए लोगों को जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।
*सड़क दुर्घटना में जीवन रक्षा के लिए घायल व्यक्ति की मदद कर मानवता का परिचय दें।*
उप विकास आयुक्त द्वारा कहा गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने में घबराएं नहीं, मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस या अस्पताल द्वारा परेशान नहीं किया जायेगा, मेडिकल खर्च के लिए तुरंत भुगतान की मांग नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जरा सोचे आप भी कभी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं, तो आपकी मदद कौन करेगा।
उपविकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाए साथ ही शपथ भी दिलवाई जाए।
*पेट्रोल पंप पर लोगों को किया जाय जागरूक:-उपायुक्त जामताड़ा*
शहर के पेट्रोल पंप पर ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा समिति द्वारा लोगों को जागरूक किया जाय। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस और सड़क सुरक्षा सेल की टीम संयुक्त रूप से पेट्रोल पंप, स्टेशन रोड और भीड़-भाड़ वाले जगह स्थानों पर स्थित पेट्रोल पंप में नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान चलाये। बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चालकों को बिना पेट्रोल लिए वापस लौटाया जाए और सड़क सुरक्षा (यातायात) नियमों के प्रति उनसे ईमानदार और जागरूक रहने की अपील की जाय।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा शराब मापी यंत्र का प्रयोग सभी थाना में करने का व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही डीटीओ एवं पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर पर भी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त द्वारा कहां गया कि दुर्घटना दर में कमी लाने में क्या कार्रवाई की गई है, एनएच विभाग से क्या कार्रवाई की जा रही है, पूरे जिले में स्थित दुर्घटना क्षेत्र चिन्हित की गई है कि नहीं साथ ही ट्रिपल लोडिंग यातायात करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है कि नहीं, नाबालिग बच्चे के बाइक ड्राइव करने हेतु क्या कार्रवाई की जा रही है। इन सब का प्रतिवेदन यथा शीघ्र जमा की जाए साथ ही लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक भी किया जाए।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बांके बिहारी सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भदूलिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव राजेंद्र शर्मा, बिज़नेस एनालिस्ट तेजा सोरेन,मनीष कुमार सिंह,नीरज साह, प्रसनजीत मंडल,चेंबर ऑफ कॉमर्स के संजय अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।