मुर्गा पाड़ा में गोलियों की तड़तड़ाहट, कुख्यात अपराधी विजय तिर्की की हत्या तीन अज्ञात हमलावरों ने सिर और कंधे में मारी गोली, इलाके में दहशत
राष्ट्र संवाद संवाददाता संजय कुमार
चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह पंचायत अंतर्गत हारूडीह सालवान में बुधवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सांस्कृतिक मुर्गा पाड़ा के दौरान कुख्यात अपराधी विजय तिर्की (35) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शाम करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। हमलावरों की संख्या तीन बताई जा रही है, जो वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा। विजय तिर्की को सिर और कंधे में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।
आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों का था आरोपी
मृतक विजय तिर्की, वारिस कॉलोनी, थाना आजाद नगर (पूर्वी सिंहभूम) का निवासी था और अविवाहित था। उसका आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। वह कभी तामुलिया में अपने चाचा के घर तो कभी वारिस कॉलोनी में रहता था और पुलिस दबिश के कारण लगातार ठिकाने बदलता रहता था।
विजय तिर्की पर आसनबनी, कपाली ओपी, आजाद नगर, डिमना, मानगो और चांडिल क्षेत्र में भूमाफियाओं के साथ मिलकर अवैध जमीन कारोबार, धमकी, और रंगदारी जैसे गंभीर आरोप थे।
*घटनास्थल से 8 खोखे बरामद, जांच में जुटी पुलिस*
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अरविंद बिन्हा, चांडिल थाना प्रभारी दिलशान बिरुवा, चौका थाना प्रभारी सोनू कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 8 खोखे घटनास्थल से बरामद किए जाने की सूचना मिली है।
गौरतलब है कि 3 अगस्त 2025 को हिंदी दैनिक अखबार राष्ट्रसंवाद में मुर्गा पाड़ा के आड में जुआ का खेला खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था.साथ ही घटना स्थल से एक कार पुलिस को मिली है.
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी आधिकारिक तौर पर बताने से परहेज कर रहे हैं।


