बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में साकची पलंग मार्केट से बसंत टॉकीज शहीद चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष परविंदर सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में बढ़ते आपसी तनाव के बीच हुई यह मॉब लिंचिंग मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म या पहचान के आधार पर हिंसा और हत्या अस्वीकार्य है। कांग्रेस का उद्देश्य इस मार्च के माध्यम से भारत सरकार का ध्यान आकर्षित करना है ताकि वह बांग्लादेश सरकार को ऐसी घटनाओं पर कड़ी चेतावनी दे और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए प्रभावी पहल करे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में कैंडल लेकर शांति और सद्भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।


