समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए सोना देवी विश्वविद्यालय के सात छात्र छात्राओं का चयन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के बीटेक कम्पयूटर साइंस के सात छात्र छात्राओं का चयन समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए किया गया है. ये सभी 2 अगस्त से 28 अगस्त तक कोलकाता के रिज साफ्टवेयर कंसल्टेंसी में योगदान देंगे. यह कंपनी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निग तथा सा्फ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करती है. रिज साफ्टवेयर कंसल्टेंसी ने इन विद्यार्थियों को अपने प्रोजेक्ट डाटा बेस मैनेजमेंट में अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है. सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक की विभागाध्यक्ष पूजा तिवारी ने बताया कि ये सभी छात्र छात्राएं कम्पयूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक अनल बेरा के निर्देशन में अपना इंटर्नशिप पूरा करेंगे. कुलपति डॉ जेपी मिश्रा तथा कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने चयनित छात्र छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किया. कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने इस मौके पर कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर होता है. इस दौरान वे अपने कौशल को बेहतर बना सकते हैं. आप सभी को काम के दौरान आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों को समझने का अवसर प्राप्त होगा इसलिए सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर काम करें और अपने स्किल को बढांए. शिक्षा ग्रहण करने के दौरान आपको कई तरह के उपकरणों को देखने समझने का अवसर प्राप्त होता है. इंटर्नशिप के दौरान आपको यही कार्य करने का सुअवसर प्राप्त होगा. कुलपति डॉ जेपी मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्टा हासिल करने के लिए प्रेरित किया.
Breaking News Headlines कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड शिक्षा सरायकेला-खरसावां हजारीबाग