जंगली हाथी का तांडव: लखिन्द्र टुडू पर हमला, सूंड से पटक कर किया घायल, हालत गंभीर
कुत्तों की भौंक से बची जान, एमजीएम अस्पताल में भर्ती
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल नीमडीह प्रखंड के पांडकिडीह गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों का तांडव, जब दो जंगली हाथियों ने गांव में घुसकर उत्पात मचा दिया। रात करीब 2 बजे लगभग बजे शौच के लिए निकले लखिन्द्र टुडू पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। हाथी ने लखिन्द्र को अपनी सूंड से उठाकर जोरदार तरीके से जमीन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव में दो जंगली हाथियों ने दस्तक दी थी। एक हाथी कटहल और आम के पेड़ों पर टूट पड़ा, जबकि दूसरा भोजन की तलाश में गांव के घरों की ओर बढ़ गया। इसी दौरान लखिन्द्र टुडू का हाथी से आमना-सामना हो गया। हाथी ने लखिन्द्र को अपनी सूंड में जकड़ लिया। इसी बीच आसपास मौजूद कुत्तों के झुंड ने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया, जिससे हाथी का ध्यान भंग हुआ और उसने लखिन्द्र को फेंक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन तुरंत लखिन्द्र को लेकर नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव के लोगों में घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा और निगरानी की मांग की है ताकि जंगली हाथियों के हमलों को रोका जा सके।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर पीड़ित के परिजनों को वनपाल राणा ने 10 हजार रुपया इलाज के लिए दिए.
गांव में दहशत का माहौल, ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर।