आदिवासी समुदाय के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतया वित्त पोषित कुल 17 बहुउद्देश्यीय भवन की स्वीकृति: सांसद विद्युत वरण महतो
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत पी वी टी जी (PVTG)अर्थात विशेष रूप से संरक्षित आदिवासी समुदाय के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतया वित्त पोषित कुल 17 बहुउद्देश्यीय भवन(एम.पी.सी.) की स्वीकृति प्रदान की गई है । विशेष रूप से दुर्लभ जनजातियों को संरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने विशेष रूप से इसे स्वीकृत किया है। इसके तहत बहुउद्देश्यीय केंद्र/भवन पोटका प्रखंड के झरिया और टांगराईन, गुड़ाबांदा के अर्जुन बेड़ा, घाटशिला के दीघा, बासाडेरा, रामचंद्रपुर, घुटिया, दारीसाई,गुड़ाजोर, चेंगजोड़ा और हलुदबनी, मुसाबनी के सोहदा, लोकेसरा, पाथरगोड़ा,डुमरिया के चटनीपानी, केंदुआ एवं लखाईडीह में निर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत सत्र के दौरान सांसद श्री महतो ने पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत निवास करनेवाले पी वी टी जी जनजातियों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए विभागीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर आग्रह किया था।
इसी तरह सांसद बिद्युत बरण महतो के विशेष अनुशंसा पर पीएम जनमन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला को पीवीटीजी गांव के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वित्त पोषित 8 नई सड़कों की सौगात मिली है ।सांसद श्री महतो ने कहा कि ये सड़कें इन दुर्लभ जनजातियों के लिए जीवन रेखा साबित होगी ।इनमें मुख्य रूप से चाकुलिया प्रखंड के अंतर्गत 1.कांटाबनी बीटी रोड से डोमारो तक डुमरिया प्रखंड अंतर्गत 2.पी डब्ल्यू डी रोड पाटडांगा से मांडा तक एवं भोमरापानी से भीतराआमदा तक हातनाबेड़ा से जंगल ब्लॉक तक मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत.दिगड़ीमोड कोपटा रोड से कुलाभादा तक पटमदा प्रखंड अंतर्गत .बोंटा माधोपुर आर सी डी रोड चिमटी से चिमटी पहाड़िया टोला तक एवं .जमारडीह पीएमजीएसवाई रोड से झुन्झका तक एवं पोटका प्रखंड अंतर्गत . सुंदरनगर जादूगोड़ा पी डब्ल्यू डी रोड से झरिया तक कुल लंबाई 31.95 किलोमीटर की स्वीकृति प्रदान की गई है।