*ऑपरेशन सिंदूर” भारतीय सेना की वीरता और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा का प्रतीक है – भरत सिंह*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
*जमशेदपुर 07 मई:* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री भरत सिंह ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” को भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई और आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक संदेश बताया।
श्री भरत सिंह ने कहा कि “आज का दिन भारतीय सैन्य इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। ‘‘ऑपरेशन सिंदूरश् न केवल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दाेष नागरिकों पर हुए कायराना आतंकी हमले का करारा जवाब है, बल्कि यह दर्शाता है कि अब भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग है। मैं भारतीय सेना के पराक्रमी जवानों को शत-शत नमन करता हूँ, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपने साहस और रणनीतिक कौशल से दुश्मन को स्पष्ट संदेश दिया है।”
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारत अब आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने में सक्षम और संकल्पबद्ध है।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि,“पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकी अड्डों को जिस प्रकार से चिन्हित कर समाप्त किया गया है, वह भारत की नई रक्षा नीति की दृढ़ता को दर्शाता है। यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि हर भारतवासी की पीड़ा और आक्रोश का जवाब है।”
साथ ही भरत सिंह ने जानकारी दी कि आज शाम 7 बजे जमशेदपुर में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य जनता को आपात स्थितियों में सजग एवं सतर्क रहने का अभ्यास कराना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभ्यास में संयम और सहयोग बनाए रखें।
अंत में श्री भरत सिंह ने सभी देशवासियों से अपील की कि वे सेना के पराक्रम पर गर्व करें और देश की एकता व अखंडता के लिए एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध इस राष्ट्रीय अभियान का समर्थन करें। यह 21वीं सदी का भारत है, यह मोदी के नेतृत्व वाला भारत है, आंख मिलाकर और घर में घुसकर मारेगा।