जमशेदपुर – हाता रोड पर पेट्रोल पंप से 25 हज़ार की लूट
* बाईक सवार तीन युवकों ने पिस्तौल दिखाकर लुटे पैसे
* तीनों के चेहरे सीसी टीवी में कैद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका थाना क्षेत्र के हाता – जमशेदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सुमोना फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की सुबह 7.10 बजे हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया l पंप कर्मियों ने बताया कि आज सुबह एक बाईक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे l महिला कर्मी से तीन सौ रूपये का पेट्रोल डलवाया l इसके बाद पांच सौ रूपये का एक नोट थमाया l महिला ज़ब दो सौ रूपये वापस करने के लिये अपनी बैग मे हाथ डाला, तब एक युवक ने पिस्तौल निकाला, महिला सहित पंप के अन्य कर्मियों को भयभीत किया और पंप के काउंटर से सेल का पैसा लेकर निकल भागे l बताया जाता है कि 20-25 हज़ार रुपयों कि लूट हुई है l
घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची, सीसी टीवी फूटेज देखा l फूटेज में तीनो अपराधियों का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है l पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी है l
बता दें कि सीनियर एस पी ने पोटका थाना में सोमवार को ही नये थानेदार के रूप में सब- इंस्पेक्टर मनोज मुर्मू का स्थानांतरण किया है l नये थानेदार की पद स्थापना के दूसरे ही दिन लूट की घटना से थाना प्रभारी के माथे पर पसीना छलकने लगा है l