आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की 73वीं जयंती है. संजय गांधी की जयंती के मौके पर उन्हें लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मेनका और वरुण गांधी शनिवार सुबह शान्ति वन पहुंचे और संजय गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.संजय गांधी, फिरोज गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे थे. 23 जून 1980 को संजय गांधी दिल्ली में एक विमान हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को हुआ था.