बहरागोड़ा के बामडोल गाँव में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन शुरू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत जयपुरा बामडोल गांव के सर्वजनिन हरिनाम संकीर्तन में बुधवार से शनिवार तक सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। जबकि बुधवार की शाम शंख घंटा के साथ पुजारी ने राधा कृष्ण की मूर्ति हरि मंडप में स्थापित की। इसकेः पूजा-अर्चना कर हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। यहां पूजा के लिए सैकड़ों भक्त जुटे थे।
कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार इस हरिनाम संकीर्तन में ओडिशा, पश्चिम बंगाल और स्थानीय कीर्तन मंडलियां कीर्तन करेंगी।हरिनाम संकीर्तन को लेकर गांव में उत्सव का माहौल है। कीर्तन देखने आये हुए हजारों की संख्या में भक्तों के बीच हर दिन शाम को प्रसाद वितरण किया जाता है। यहां रात को आलोक सज्जा भी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। हरिनाम संकीर्तन का दधि महोत्सव शनिवार को होगा।