शिविर में जेवियर स्कूल के 50 बच्चों का एनसीसी कैडेट्स के रूप में चयन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जेवियर स्कूल गम्हरिया में एनसीसी प्रशिक्षण सत्र 2025-2026 के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आठवीं कक्षा के 58 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरते हुए 50 विद्यार्थियों का एनसीसी कैडेट्स के रूप में चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में 33 छात्र और 17 छात्राएं शामिल है। चयन प्रक्रिया की निगरानी 37, बटालियन के सूबेदार सुरेंद्र सिंह, हवलदार बजेंद्र सिंह तथा विद्यालय के एनसीसी अधिकारी विकास कुमार सिंह आदि ने किया। बताया गया है कि चयनित विद्यार्थियों का मूल्यांकन ऊंचाई, वजन, शारीरिक क्षमता, चिकित्सा फिटनेस, अनुशासन और शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन ने कहा कि आप सभी अच्छे से प्रशिक्षण लेकर बाद में देश की सेवा करें और देश की सुरक्षा में अपना अहम योगदान दें।