बंगाल और सिक्किम में सेना का उच्च पर्वतीय अभियान ‘आर्मेक्स-24’ सफलतापूर्वक संपन्न
भारतीय सेना ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी घने जंगलों से लेकर सिक्किम की दुर्गम, बर्फ से ढकी पहाड़ियों तक के इलाके में आयोजित उच्च पर्वतीय अभियान ‘आर्मेक्स-24’ को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
यह अभियान 22 मार्च से 14 अप्रैल तक चला।
रक्षा मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, सेना की विशेष रूप से चुनी गई 20 सदस्यीय टीम ने 18 दिनों तक लगातार कठिन परिस्थितियों में सफर तय किया। इस दौरान टीम ने 146 किलोमीटर की दूरी पार की, जिसमें खड़ी चढ़ाइयां, अनिश्चित मौसम और बेहद मुश्किल रास्ते शामिल थे।
अभियान का मार्ग बेहद चुनौतीपूर्ण था। टीम ने उपोष्णकटिबंधीय जंगलों से 14,000 फुट से ऊपर तक का सफर तय किया। कम ऑक्सीजन और अत्यधिक तनावपूर्ण वातावरण के बावजूद, सैनिकों ने अद्वितीय शारीरिक सहनशीलता, मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया।
बयान में कहा गया कि इस अभियान ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारतीय सेना कठिन से कठिन इलाकों में भी अपनी तैयारियों को मजबूत बनाए रखने के लिए यथार्थपरक प्रशिक्षण को प्राथमिकता देती है।
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, “आर्मेक्स-24 सिर्फ एक साहसिक यात्रा नहीं, बल्कि यह भारतीय सेना की प्रतिबद्धता, अनुशासन, दृढ़ता और संचालन के लिए तत्परता का प्रतीक है।”