जमशेदपुर को जल्द मिलेगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, वाराणसी का सफर होगा सिर्फ 9 घंटे में
टाटानगर रेलवे स्टेशन से बहुत जल्द वाराणसी के लिए स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन जमशेदपुर से वाराणसी के बीच यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगी। फिलहाल इस रूट पर केवल एक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ही संचालित होती है, जिससे यात्रियों को टिकट की भारी किल्लत झेलनी पड़ती थी।
रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस नई ट्रेन की योजना तैयार की है। संभावना है कि अगले महीने से स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा। टाटानगर और वाराणसी के बीच यह ट्रेन महज 9 घंटे में सफर तय करेगी।
इस नई ट्रेन से न केवल झारखंड के यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यात्रा आसान और तेज हो जाएगी। जमशेदपुर के लोगों में इस सेवा को लेकर काफी उत्साह है और वे बेसब्री से ट्रेन के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।