वक़्फ बोर्ड संशोधन पर नीरज बबलू का हमला: कांग्रेस को घेरा, कहा- गरीब मुसलमानों को मिलेगा सबसे बड़ा लाभ
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने वक़्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना।
बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने सहरसा स्थित अपने निजी आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला।वक़्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर उन्होंने कहा कि देश में इससे एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है।उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए तंज कसते हुए कहा, “बड़े-बड़े को टोपी नहीं, गदेह को पजामा।”
मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में वक़्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दिए गए थे। बोर्ड के पास इतनी ताकत थी कि देश में जहां खड़ा हो जाते, वही जमीन वक़्फ की घोषित हो जाती थी। ऐसे मामलों की सुनवाई भी केवल वक़्फ बोर्ड की अदालतों में होती थी, जो अनुचित था। उन्होंने कहा कि अब जो संशोधन हुआ है, वह बेहद जरूरी था और गृह मंत्री अमित शाह ने इसमें “लौह पुरुष” की भूमिका निभाई है।
नीरज बबलू ने कहा कि संशोधन का सबसे बड़ा लाभ गरीब और आम मुसलमानों को मिलेगा, जो पहले वक़्फ बोर्ड के अत्याचार और अवैध कब्जों से परेशान थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग वक़्फ बोर्ड के नाम पर वसूली और लूटपाट किया करते थे।
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि अगर कोई ये सोचता है कि मुस्लिम वोटों के दम पर चुनाव परिणाम प्रभावित होंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सुशासन के बल पर 2025 में फिर से सत्ता में आएगी और 225 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।
राजद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस बार उनकी सीटें दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएंगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि ओबीसी का खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने ओबेसी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “कान खोलकर सुन लें, गीदड़ भभकी से देश और एनडीए के नेता डरने वाले नहीं हैं।