ग्राम स्वशासन अभियान के तत्वावधान में डुमरिया प्रखण्ड में शिविर लगाकर लोगों के राशनकार्ड का इकेवाईसी
ग्राम स्वशासन अभियान के तत्वावधान में डुमरिया प्रखण्ड के बाकड़ाकोचा एवं हल्दिबनी गाँव मे शिविर लगाकर लोगो के राशनकार्ड का ईकेवाईसी मोबाईल एप के माध्यम से किया गया, नए सदस्यों का नाम जोड़ा गया, लोगों के डीबीटी स्टेटस को जाँच कर उन्हें लिंक किया गया, पेंशन के आवेदन भरे गए ।साथ ही आधार ऑपरेटर श्री सुनील कुमार टुडू के सहयोग से लोगों के आधार कार्ड में मोबाईल लिंक करने का काम भी किया गया।
इस शिविर में लगभग 200 की संख्या में लोग उपस्थित हुए और शिविर में मिलने वाली सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में परियोजना समन्वयक किशन नायर के साथ उनके साथी दिलीप नायक, सुमन हांसदा, सूरज माहली, पिताम्बर टुडू, प्रधान मुर्मू, रंजीत मार्डी, मझिया हांसदा आदि उपस्थित थे । दोनो गाँव के ग्राम प्रधान श्री बुढ़ान सोरेन एवं श्री सुराई सोरेन ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।