सांसद कालीचरण सिंह ने झारखंड की दो सड़कों को नेशनल हाईवे बनाने की मांग की।
राष्ट्र संवाद संवाददाता
नई दिल्ली। चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने मंगलवार को भारत सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर से मुलाकात की। उन्होंने झारखंड की दो महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) में बदलने की मांग रखी। पहली सड़क: स्टेट हाइवे-10 को एनएच-39 और एनएच-22 से जोड़ने की बात हुई। इसमें डाल्टनगंज बाईपास से पोखराहा खुर्द-पांकी-हेरहंज-बालूमाथ तक 90 किमी लंबी सड़क बनाने का प्रस्ताव दिया गया। इससे इस इलाके के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी और विकास को रफ्तार मिलेगी। दूसरी सड़क: दुबियाखांड (एनएच-39) से छत्तीसगढ़ तक एक नई सड़क बनाने की चर्चा हुई। यह सड़क बेतला, गारू, महुआडांड, कुसमी, राजपुर होते हुए छत्तीसगढ़ तक जाएगी। इसमें झारखंड में 85 किमी और छत्तीसगढ़ में 70 किमी सड़क बनेगी। इस सड़क से झारखंड और छत्तीसगढ़ के लोगों को फायदा मिलेगा, व्यापार बढ़ेगा और क्षेत्र का विकास होगा।सांसद कालीचरण सिंह ने इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन सड़कों से गांवों के लोगों को शहर आने-जाने में सुविधा होगी, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और इलाके में तेजी से तरक्की होगी।