जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए साइबर अपराध में संलिप्त चार लोगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए साइबर अपराध में संलिप्त चार लोगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोहली झिलुवा (पिपलाटॉड़) में छापेमारी की गई, जहाँ पलाश झाड़ी के पास से ये साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए।
छापेमारी दल का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने किया। उनके साथ पुलिस निरीक्षक बिहारी मरांडी, पुलिस उप-निरीक्षक मनीष कुमार गुप्ता, सशस्त्र पुलिस निरीक्षक स्टेनली हेम्ब्रम और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों में
मधु मंडल उर्फ राजेश मंडल, (19), रूपेश कुमार मंडल, (21), गोपाल मंडल, (22), सरोज मंडल (25) शामिल है।
सभी आरोपी ग्राम मोहली झिलुवा, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा के निवासी हैं। इनके पास से 17 मोबाइल फोन, 18 मोबाइल सिम, 1 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 24/25 दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बिजली बिल जमा नहीं करने और बिजली लाइन काटने के झूठे मैसेज भेजकर और खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। गोपाल मंडल और सरोज मंडल के खिलाफ पहले भी साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।