मानगो पेयजल परियोजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई शुरु
मानगों के फिल्टर प्लांट में क्लेरिफियर सफाई का मामला हुआ रोचक
मानगो पेयजल परियोजना के वाटर ट्रीटमेंट को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है पहले विधायक सरयू राय ने प्लांट का निरीक्षण किया अधिकारियों के साथ बात की और जब साफ सफाई होने लगी तो पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह भी मैदान में उतर आए हैं इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री बना गुप्ता पर भी निशाना साधा गया है
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने 16 मार्च की रात साढ़े 11 बजे से ढाई बजे रात तक जो रात्रिकालीन निरीक्षण मानगो पेयजल परियोजना के इंटक वेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया था, उसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। श्री राय ने मानगो क्षेत्र की सात पानी की टंकियों, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निरीक्षण किया था और उनकी स्थिति देख कर बिफरे थे। उन्हें चार घंटे के इस औचक निरीक्षण में कई खामियां मिली थीं और इसका इजहार उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा नगर विकास विभाग के आला अफसरों के समक्ष किया था। श्री राय की नाराजगी का मुख्य कारण था ट्रीटमेंट प्लांट और टंकियों का वर्षों से सफाई न होना। इस कारण मानगोवासियों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा था। यह श्री राय के इस दबाव का ही असर था कि वर्षों से साफ-सफाई से वंचित मानगो के जवाहरनगर, 15 नंबर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मंगलवार को साफ-सफाई प्रारंभ हुआ।
विधायक सरय़ू राय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि नीरज सिंह, पप्पू सिंह और संतोष भगत मंगलवार को जवाहरनगर, 15 नंबर स्थित पानी टंकी की सफाई का जायज़ा लेने स्थल पर गये। नीरज सिंह ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सातों पानी की टंकियों का विगत कई वर्षों से साफ-सफाई नहीं हुई थी। मंगलवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई शुरु हुई।
*मानगों के फिल्टर प्लांट में क्लेरिफियर सफाई का मामला हुआ रोचक*
14 फरवरी 2025 को बिना किसी नेता के दौरे के बावजूद हुई थी सफाई पूर्व भाजपा विकास सिंह ने सबूत के साथ किया वीडियो जारी ।
फिल्टर प्लांट की सफाई के संदर्भ में भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति एवं वीडियो जारी कर कहा कि ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित मानगो पेयजल आपूर्ति योजना के के फिल्टर प्लांट में कुल दो क्लेरिफायर बड़ी टंकी है जिसकी सफाई प्रत्येक वर्ष होती है कार्यालय में रखे रजिस्टर में सफाई की तिथि भी दर्ज है दो टंकी में से एक टंकी की सफाई 14 फरवरी 2025 को की गई थी और दूसरे की सफाई आज हुई है । विकास सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जब क्लेरिफियर टंकी की सफाई होती है तो उसके दुर्गंध और गाद का दंश आस पड़ोस के मोहल्ले को झेलना पड़ता है 14 फरवरी को जब पहली टंकी की सफाई हो रही थी तब विकास सिंह ने अधिकारियों से कहा था की दूसरी टंकी की भी सफाई अभिलंब कर दिया जाए जिससे लोगों को बार-बार समस्या न झेलना पड़े विकास सिंह ने वीडियो जारी कर पहले टंकी की सफाई का प्रमाण भी दिया ।