भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी:रघुवर दास
गिरिडीह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पूरे तेवर में दिखे
राष्ट्र संवाद संवाददाता
गिरिडीह के घोड़थंबा में होली के पावन पर्व पर दो समुदायों के बीच झड़प हुई जिसके बाद मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले उसी दौरान एसडीएम को फटकार लगाया उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द का ठेका केवल हिंदू समाज ने नहीं लिया है। क्या अब हिंदू समाज को अपने त्योहारों पर जुलूस निकालने के लिए दूसरे समुदाय से अनुमति लेनी होगी? सड़क किसी की जागीर नहीं है। दूसरे समुदाय के पर्व में कोई हिंसा नहीं होती है, झारखंड में हिंदुओं के पर्व में हर बार हिंसा हो रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वोट बैंक के लिए शासन-प्रशासन बैलेंसिंग एक्ट बंद करे। जिन निर्दोष हिंदू लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तत्काल रिहा करें। नहीं तो भारतीय जनता पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी। पूरे हिंदू समुदाय के साथ सड़क पर उतरकर भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी।
गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी की घटना की घटना पर झारखंड के डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता और गिरिडीह एसपी श्री बिमल कुमार से टेलीफोन से बात कर निर्दोषों को रिहा करने और घटना की न्यायिक जांच कराने को कहा साथ ही साथ एसडीएम को भी चेतावनी दी।