परियोजना निदेशक आईटीडीए रवि जैन ने आदर्श ग्राम राजबांध का भ्रमण किया
राष्ट्र संवाद सं
दुमका: परियोजना निदेशक आईटीडीए रवि जैन ने आदर्श ग्राम राजबांध का भ्रमण किया। ग्रामीणों से वार्ता कर वहाँ की समस्याओं को जाना। ग्रामीणों द्वारा पेयजल, पथ, नाली, ग्राम सभा भवन आदि समस्याओं से अवगत कराया। राजबांध के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव के बगल से बहने वाली नदी पर यदि बाँध बन जाये तो वहाँ सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। ग्रामीण महिलाओं द्वारा आजीविका के साधन हेतु मशरूम की खेती, मुर्गीपालन एवं मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देने एवं वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया। भ्रमण के दौरान डीपीएम जएसएलपीएस, राजबांध पंचायत के मुखिया एवं प्रधान उपस्थित थे l