रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद पोस्टर का हुआ विमोचन
देवघर : विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 है। भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यक्रम में अधिकतम 150 प्रतिभागियों को जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 9 मार्च तक भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। स्क्रीनिंग कमेटी 150 वीडियो का चयन करेगी। इसके बाद महाविद्यालय में चयनित प्रतिभागियों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसमें से 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा। राज्य से चुने हुए प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री के निकट अपना वक्तव्य पेश करेंगे। जिला स्तर में तीन जिला देवघर, गोड्डा तथा जामताड़ा के छात्र- छात्राएं रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में भाग लेंगे। छात्र छात्राएं नियमित व स्वतंत्र दोनों भाग ले सकते है। समाज के सभी वरिष्ठ व गुणी जन छात्र छात्राओं को प्रेरित करें तथा उन्हें इस राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हौसला बढ़ाये। इसमें आने जाने का व्यय तथा पुरस्कार की भी व्यवस्था है।