मानगो पेयजल परियोजना के लिए तीन नये मोटर सेट खरीदने की स्वीकृति:सरयू राय
रांची/जमशेदपुर। बुधवार को झारखण्ड विधानसभा में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के दो तारांकित प्रश्नों का उत्तर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास विभाग ने अलग-अलग दिया।
श्री राय ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पूछा था कि मानगो पेयजल परियोजना के इंटेक वेल, ट्रीटमेंट प्लांट और टंकियों में लगे अधिकांश मोटर करीब चार वर्षों से खराब हैं तथा यहां कार्य आरंभ होने के बाद से एक भी नया मोटर पंप नहीं खरीदा गया है।
उन्होंने सरकार से मानगो पेयजल परियोजना को पूरे क्षमता के साथ चलाने के लिए नये मोटर पम्प खरीदने और घरों तक पानी पहुंचने के बारे में पूछा।