नहीं रहीं बाल कल्याण समिति की महिला सदस्या नूतन बाला
ललित कुमार। राष्ट्र संवाद
दुमका: बाल कल्याण समिति दुमका की महिला सदस्या नूतन बाला का उनके निजी आवास में दिनांक 02.03.2025 को प्रातः स्वर्गवास हो गया। सोमवार अपराह्न 01:30 बजे बाल कल्याण समिति, दुमका के कार्यालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रमेश चंद्र की अध्यक्षता में शोक सभा आहूत कर 02 मिनट का मौन रखा गया एवं उसके उपरांत चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित कर विन्रम श्रद्धांजलि दी गयी। ज्ञात हो कि स्व० नूतन बाला ने अपना योगदान बाल कल्याण समिति में महिला सदस्या के रुप में 01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2025 तक के लिए दिया था। वह दूसरी बार समिति की सदस्या चुनी गई थी। बाल कल्याण समिति के प्रभारी अध्यक्ष डॉ० रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि नूतन बाला अपने कार्य के प्रति निष्ठावान और बच्चों के प्रति काफी संवेदनशील थी। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने कहा कि श्रीमती नूतन बाला की आकस्मिक निधन से बाल संरक्षण को अपूर्णीय क्षति हुई है।
शोक सभा में बाल कल्याण समिति के प्रभारी अध्यक्ष डॉ० रंजन कुमार सिन्हा, सदस्य डॉ० राज कुमार उपाध्याय, सदस्या कुमारी विजया लक्ष्मी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन, रेलवे चाइल्ड हेल्पडेस्क, संप्रेक्षण गृह, बालगृह के अधीक्षक, एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व कर्मीगण मौजूद थें।