सोना देवी विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला परिसर में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी सह पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वर्ष विज्ञान दिवस का थीम है एम्पावरिंग इंडियन यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एण्ड इनोवेषन फॉर विकसित भारत। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। डॉक्टर खुर्शीद अहमद खान करीम सिटी कॉलेज रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान को समझने के लिए सही योजना बनाकर काम करें। सही सूचना और सही जानकारी होगी तभी उन्हें सफलता प्राप्त होगी। छात्र पूरी योजना और क्षमता का इस्तेमाल करें और पढ़ाई हो या काम नियमित अभ्यास करने से ही उन्हें सफलता प्राप्त हो सकेगी।
इस विज्ञान प्रदर्शनी सह पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अलग अलग थीम पर ग्यारह मॉडल और कई पोस्टर बनाये जिनपर कई स्लोगन और उपयोगी जानकारी लिखे गये थे। इस प्रतियोगिता के विजेता बने स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की टीम। इन्होंने इंटीग्रेटेड फार्मिंग थीम पर मॉडल बनाया जिनका नेतृत्व मोनाली मोहंता, राखी महतो, अंशु कुमारी, स्वाती कुमारी तथा श्रेष्ठ श्रीवास्तव ने किया। उपविजेता रही डिप्लोमा मेकेनिकल विभाग की टीम। इन्होंने फायर फाइटिंग रोबोट का मॉडल बनाया। तीसरा पुरस्कार बी0टेक0 के विद्यार्थियों ने हासिल किया।