ग्रेजुएट कॉलेज में मना नेशनल साइंस डे
राष्ट्र संवाद संवाददाता।जमशेदपुर
ग्रेजुएट कॉलेज में आज नेशनल साइंस डे मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर डोरिस दास रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि का सम्मान रसायन विभाग की डॉक्टर बनश्री दे एवं भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉ सुलेखा कुमारी के द्वारा पौधा और मोमेंटो देकर किया गया। डॉ बनश्री प्रोफेसर डोरिस दास के सम्मान में एक बहुत ही सुंदर स्वरचित विज्ञान कविता प्रस्तुत किया। प्रोफेसर डोरिस दास ने अपने वक्तव्य मे कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में हम महिलाओं को आगे आने की जरूरत है कोई भी खोज के पीछे महिलाओं की अहम भूमिका होती है।उनमें असीम क्षमता छिपी हुई है बस जुनून की जरूरत है। इस प्रोग्राम में छात्राओं द्वारा ग्रेट इंडियन वूमेन साइंटिस्ट पर भाषण दिया गया। डॉक्टर अरुंधति डे के द्वारा माइंड एंड मॉडर्न प्रॉब्लम पर बहुत ही अच्छा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। B.Ed की छात्राओं के द्वारा माइंड गेम स्टूडेंट एवं टीचर्स के बीच खेला गया। साइंस के कांटेक एग्जाम के विजेताओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। मंच संचालन प्राणी विज्ञान की छात्रा रिचा ओझा के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुंधति डे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ अर्चना सिंहा, डॉ संगीता बिरुआ, प्रोफेसर प्रतिमा सिंहा, डॉक्टर कुमारी अनामिका, डॉ पूनम रजक , प्रोफेसर फरजाना, प्रोफेसर दीप्ति, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ लाडली, डॉ इंदु , डॉ नूपुर, प्रोफेसर प्रेमलता, डॉ प्रीति, प्रोफेसर राकेश पांडे, डॉ सुनीति आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।