राष्ट्र संवाद संवाददाता।जमशेदपुर
जमशेदपुर मे शैन्डीक समाज द्वारा अपने समाज से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग राज्य के राज्यपाल के समक्ष रखा गया है, इनके द्वारा इसको लेकर एक रैली निकाली गई साथ ही जिले के उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पत्र सौंपा गया, इनके अनुसार समाज के लोगों का जाती प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है, इन्होने कहा की तक़रीबन 80 वर्षो से समाज के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी यहाँ निवास करते हैँ और नौकरी के कारण इनके पास को खतियानी जमीन नहीं है और इस कारण इनका जाती प्रमाण पत्र भी बन रहा है, और इसके नहीं बनने से समाज के लोग शिक्षा और नौकरी मे लाभ भी नहीं उठा पा रहें हैँ, और इस समस्या को दूर करने की मांग इनके द्वारा राज्यपाल के समक्ष उठाई गई है.