कराची. मेजबान पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुकी है। इससे वहां के फैंस और वहां के पूर्व क्रिकेटर्स नाराज हैं। उन्हें दोतरफा मार झेलनी पड़ी, क्योंकि न तो पाकिस्तान की टीम भारत को हरा पाई और न ही चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाई। अगर रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में भारत के खिलाफ हार पर्याप्त नहीं थी, तो एक दिन बाद न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उनके पास अभी भी ग्रुप स्टेज का एक मैच बाकी था। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान की टीम का आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। फिलहाल टीम निचले स्तर पर है और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स अपने
खिलाडिय़ों पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में वसीम अकरम ने भी अपने खिलाडिय़ों के खानपान पर सवाल खड़े किए हैं। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते पाकिस्तान की टीम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण में चैंपियन रही थी, लेकिन उसके बाद से प्रदर्शन काफी गिरा है। भारत के खिलाफ हाल ही में हार के बाद वसीम अकरम पाकिस्तान पर जमकर बरसे। भारत के खिलाफ मैच के बाद वसीम ने एक शो में कहा, मुझे लगता है कि यह पहला या दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक था और खिलाडिय़ों के लिए केले से भरी प्लेट आई थी। इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते। और यह उनका भोजन है। अगर यह हमारे कप्तान इमरान खान होते, तो वह हमें ऐसा करने पर डांट देते। इमरान हमें मजबूत और कठोर बनाना चाहते थे। इस पर शो में मौजूद अजय जडेजा ने कहा, कपिल देव तो हमें पानी भी कम पीने देते थे। वह भी हमें मजबूत बनाना चाहते थे। कठोर कदम उठाने की जरूरत है अकरम ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना करते हुए उन पर पुराने स्टाइल में खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खेल की गति अब काफी बढ़ गई है। अकरम ने कहा, ‘कठोर कदम उठाने की जरूरत है। हम लंबे समय से सफेद गेंद में पुराने स्टाइल में क्रिकेट खेल रहे हैं। इसे बदलने की जरूरत है। निडर होकर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। युवा खिलाडिय़ों को टीम में लाइए। अगर आपको पांच-छह बदलाव करने हैं तो कृपया ऐसा करें। नए खिलाडिय़ों के साथ मैच हारें अकरम ने कहा, आप नए खिलाडिय़ों के साथ अगले छह महीने तक मैच हारते रहें। अनुभवी खिलाडिय़ों के होने पर हारने से ऐसा करना ठीक है, लेकिन अभी से टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम तैयार करना शुरू कर दीजिए। अकरम ने कुछ संबंधित आंकड़ों पर प्रकाश डाला क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी बार-बार विफलताओं के लिए पाकिस्तान की गेंदबाजी इकाई को कमजोर कर दिया है। तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश अकरम अकरम ने कहा, बहुत हो गया। आपने उन्हें स्टार बना दिया है। पिछले पांच वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज 60 की औसत से 24 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। यानी 60 रन प्रति विकेट।हमारा औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान का गेंदबाजी औसत दूसरा सबसे खराब है।