अखिल भारतीय ब्रम्हर्षि समाज सरायकेला- खरसावां का पारिवारिक मिलन सह वनभोज संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला:अखिल भारतीय ब्रम्हर्षि समाज सरायकेला- खरसावां का पारिवारिक मिलन सह वनभोज रविवार को आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, संरक्षक हरि बल्लभ सिंह आरसी, उपेंद्र शर्मा, ठाकुर लाल बाबू सिंह, शैलेंद्र सिंह, रमन कुमार, प्रेम कुमार, बृजभूषण सिंह, अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के जिला अध्यक्ष कर्नल आरपी सिंह, महासचिव अशोक सिंह, ठाकुर लाल बाबू सिंह आदि शामिल हुए. मीडिया से बातचीत के क्रम में डॉक्टर रविंद्र राय ने समाज के एक जुटता पर बल दिया और कहा कि ब्रह्मर्षि समाज का योगदान समाज के उत्थान में अग्रणी रहा है. जब- जब यह समाज एकजुट रहा तब तब सत्ता परिवर्तन हुआ है. पारिवारिक मिलन कार्यक्रम के तहत समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया गया है. इस मौके पर कई मोर्चा और कमेटियों का गठन किया गया जिसमें युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई. वैसे इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी आना था मगर एन वक्त पर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया.