हिजला मेला महोत्सव में ट्राइबल फूड, मरुवा कुकीज़ और किसान उत्पादक कंपनी के स्टॉल लगा,बना आकर्षक का केंद्र
राष्ट्र संवाद सं
दुमका: जेएसएलपीएस दीदियों के माध्यम से ट्राइबल फूड स्टॉल और मरुवा कुकीज़ स्टॉल लगाया गया है, जो मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
साथ ही, JSLPS द्वारा समर्थित फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा भी एक स्टॉल लगाया गया है, जिसमें लेमन ग्रास डिस्टिलेशन मॉडल और पोल्ट्री फार्मिंग से संबंधित प्रस्तुतियां दी गई हैं। यह स्टॉल किसानों और दीदियों को नई आजीविका के अवसर और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।