राष्ट्र संवाद । सरायकेला
सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- राजनगर मार्ग पर नौरोडीह के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक़ सुरेश राणा सरायकेला का रहने वाला था और वह नोरोड़ीह में नगर पंचायत की ओर से बनाए गए फ्लैट में रहता था. शनिवार की शाम वह ड्यूटी समाप्त कर पैदल अपने घर आ रहा था. तभी नोरोडी के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम हुई बारिश और घटना स्थल पर घोर अंधेरा होने के कारण घायल सुरेश को कोई देख नहीं पाया और वह रात भर सड़क पर तड़पता रहा. रविवार की सुबह कुछ लोगों ने सड़क पर गिरे सुरेश को देखा और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. सनद आचार्य ने कहा कि यह घटना नगर पंचायत के कार्यपलक पदाधिकारी की घोर लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव से पूर्व ही नगर पंचायत के सभी इंट्री प्वाइंट पर 40- 40 लाइट लगवाने का प्रावधान किया गया था. चुनाव के करीब तीन माह बाद भी किसी इंट्री प्वाइंट पर लाइट नहीं लगवाया गया. इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को बार- बार सूचित भी किया गया, लेकिन उन्होंने बातों को अनसुना कर दिया. नगर पंचायत जिस अधिकार से यहां के निवासियों से टैक्स वसूली करता है उसी जिम्मेवारी से सुविधाएं भी बहल करनी चाहिए, लेकिन यहां के कार्यपालक पदाधिकारी केवल वेतन लेने के लिए ही बैठे हैं यहां की जनता की सुविधाओ से उनका कोई सरोकार नहीं है. सनद आचार्य ने कहा कि घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गयी है. उनसे लोगों के जान- माल की सुरक्षा की मांग की गई है. साथ ही 48 घंटे के भीतर घटना स्थल के समीप रंबल स्ट्रिप लगवाने और उचित लाइट की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया है. ऐसा नहीं होने पर उचित मंच पर इस समस्या को लेकर आवाज उठाई जाएगी.