प्रेम कुमार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत तुइला डूंगरी मथुरा बागान निवासी 21 वर्षीय प्रेम कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित बताया जा रहा है,मृतक के भाई ने घर मे दरवाजा बंन्द पाया तो वेंटिलेटर से देखने पर पता चला कि उनका 21 वर्षीय भाई प्रेम कुमार रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है
किसी तरह फंदे से उतार कर इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी,जहां पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई,मृतक प्रेम कुमार के भाई ने बताया कि उनके भाई के साथ किसी युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला है युवती के परिजन घर आकर उनके भाई को धमका कर गए थे इसके बाद से उनका भाई परेशान था और मौका देखकर फांसी लगा ली
जांच पड़ताल करने आए गोलमुरी थाने के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से संबंधित है, फिलहाल सबको कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है