टेल्को पुलिस को मिली सफलता, गांजा और तीन मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए जा रहे विशेष अभियान के तहत टेल्को थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां सालगाजुड़ी रेलवे फाटक के समीप से जांच के क्रम में पुलिस ने दो युवकों को 3.66 किलो गांजा, तीन स्क्रीन टच मोबाइल और एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में चंद्रशेखर कुमार और अमित कुमार सिंह शामिल है. इसकी जानकारी गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दी. उन्होंने बताया कि गस्ती के क्रम में सालगाजुड़ी रेलवे फाटक के समीप पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे.
जिसे खदेड़कर पकड़ा गया और रोक कर तलाशी लेने पर उसके पास से 3.66 किलो गांजा बरामद किया गया. जिसका बाजार मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपया है जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.