पशुपालन विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को किया गया जागरूक
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा/कुंडहित
जिला गव्य विकास कार्यालय द्वारा शनिवार को प्रखंड सभागार में मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों का एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को जानकारी दी। साथ ही उन्हें इन योजनाओं को आम जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए जरूरी है कि आपको योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए साथी उन्होंने प्रतिभागियों से सही और योग्य लाभुको के चयन में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने प्रतिभागियों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित बकरा विकास योजना,मुर्गी पालन योजना,शुकर विकास योजना, बतख पालन योजना, गव्य विकास जोड़ा बैल आदि योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बकरा विकास योजना में 75 एवं 90% अनुदान में दिया जाता है 75% जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए है एवं 90% अनुदान एसटी एससी के लिए है ।साथ ही कोई अगर एकल विधवा महिला दिव्यांग रहे तो उनको पहले प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने मुर्गी पालन योजना का चर्चा करते हुए कहा कि अगर कोई बेरोजगार लड़का रोजगार करने की इच्छुक है ऐसे लभूक को चयन करना है। बतख पालन योजना में 75% अनुदान एवं 90% अनुदान में दिया जाता है 75% अनुदान ओबीसी जनरल के लिए एवं 90% अनुदान एसटी एससी के लिए है। साथ ही जोड़ा बैल योजना का चर्चा करते हुए कहा कि जोड़ा बेल एसटी एससी को 90% अनुदान में दिया जाता है और गाय पालन के लिए 90% एवं 75% के अनुदान पर दिया जाता है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि उक्त योजनाओं के लिए लाभुक चयन में सहयोग करने की बात कही। मौके पर गव्य विकास कर्मी कुबेर रजक के अलावे मुखिया एवं पंचायत समिति गण उपस्थित थे।
फोटो : कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी एवं मुखियागण।