मस्जिद निर्माण में सहयोग की अपील, 16 फरवरी को होगी छत की ढलाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता: सिराज अंसारी जामताड़ा
जामताड़ा: जामताड़ा प्रखंड के चेंगाईडीह स्थित लालटोला में मस्जिद की ऊपरी छत की ढलाई 16 फरवरी, रविवार को निर्धारित की गई है। इस कार्य में स्थानीय ग्रामीणों ने सभी इस्लामी भाई-बहनों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और इस नेक काम में योगदान देने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि मस्जिद की निर्माण प्रक्रिया में सभी का सहयोग जरूरी है, ताकि यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो सके। इस मौके पर चेन्नई सेक्रेटरी कमेटी की ओर से भी सहयोग की पहल की जा रही है। मस्जिद निर्माण कार्य में सहयोग देने वालों और आम ग्रामीणों के लिए विशेष दावत का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सामूहिक दावत की व्यवस्था की गई है, जिसमें सभी ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है। स्थानीय लोगों ने समाज के सभी तबकों से इस कार्य में सहायता करने और आर्थिक सहयोग प्रदान करने की अपील की है, ताकि मस्जिद का निर्माण जल्द पूरा हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं, वे आर्थिक मदद या श्रमदान के रूप में सहयोग कर सकते हैं।