सड़क दुर्घटना में हाईवा के चपेट में आकर युवक का दर्दनाक मौत । रानीश्वर दुमका : गुरुवार रघुनाथपुर -आसनवनी मुख्य पथ के मुर्गीवनी के पास हाईवा के चपेट में आकर बाईक सवार युवक ताजुद्दीन अंसारी का दर्दनाक मौत हो गया हैं ।स्थानीय पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट के हाईवा को कब्जा में ले लिया हैं । उग्र ग्रामीणों ने विरोध में चार घंटा सड़क जाम कर दिया था । प्रशिक्षु आई ए एस अभिनव प्रकाश ने सीओ संदा नुसरत के साथ घटना स्थल पंहुच कर लोगो को समझा बुझा कर जाम हटाया हैं । पुलिस जाम हटाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु थाना ले गया हैं ।