जयंती पर तिलका माझी को विधायक संजीव ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला
जमशेदपुर प्रखंड के पोड़ेहासा में बाबा तिलका माझी मिलन संघ द्वारा अमर शहीद बाबा तिलका माझी की 275वीं जयंती के अवसर पर भव्य खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोटका के विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक संजीव सरदार ने बाबा तिलका माझी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा तिलका माझी भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके संघर्ष और बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय युवाओं और कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर चंपई मुर्मू, चेतन हांसदा, मंगल टुडू, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।