निजाम खान
आज दिनांक 29 .11. 2019 को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत खेल संघ प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया है।
जिसमें विभिन्न प्रखंड एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया है प्रभात फेरी ,मैराथन दौड़ , वॉलीबॉल ,कबड्डी ,खो खो इत्यादि का आयोजन हेतु तिथि निर्धारित करके स्वीप कोसांग को उपलब्ध कराने हेतु खेल संघ के पदाधिकारियो को निदेश दिया गया है। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा,डायरेक्टर डीआरडीए श्री राम वृक्ष महतो, स्वीप कोसांग के प्रभारी पदाधिकारी मोतिउर रहमान,रानी झा, खेल संघ के सचिव दीपक दुबे,दुर्गा दास भंडारी,अनीस रंजन, निवास मंडल, सुरेश मिस्ट्री ,रबिन्द्र कुमार सुमन ,रबिन्द्र कुमार सुमन ,कुंदन राज अन्य लोग उपस्थित थे।