उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई अनुकंपा समिति की बैठक,11 मामलों की समीक्षा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला अनुकंपा समिति की बैठक आहूत की गई। उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 11 मामलों की समीक्षा की गई जिसमें से 02 मामले को नियुक्ति के योग्य पाया गया । शेष मामलों में तकनीकी समस्याओं की वजह से संबंधित विभाग एवं कार्यालय से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया ताकि प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत अगली अनुकंपा समिति की बैठक में इसका निष्पादन किया जा सके।
साथ ही आहूत जिला स्थापना समिति की बैठक में विभागीय अधिसूचना के आलोक में समाहरणालय संवर्ग के विभिन्न कर्मियों को दिए गए वेतन उत्क्रमण के लाभ की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई। बैठक में स्थापना उप समाहर्ता श्री मृत्युंजय कुमार व अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहे।