*टंडवा में ऐतिहासिक स्वागत, शहीदों को श्रद्धांजलि*
*आज टंडवा में एक दिवसीय दौरे के दौरान मेरा ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कामता में वीर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह जी के 168वें शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने इन वीर सपूतों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।*
*इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मैंने कहा, “शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह जैसे वीरों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उनका संघर्ष, उनका त्याग हमें प्रेरित करता है कि हम अपने समाज और देश की सेवा निष्ठा और ईमानदारी से करें। झारखंड की माटी ने अनगिनत वीर सपूतों को जन्म दिया है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हमें उनके विचारों को आत्मसात कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।”*
*श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए और इन महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता जी, पूर्व विधायक सिमरिया किसुन दास जी, पूर्व विधायक बरही उमा शंकर अकेला यादव, प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस गुंजन सिंह, मो. सुभान मियाँ, मो. अतीक मंसूरी, जिला परिषद सदस्य सुभाष यादव, जिला परिषद सदस्य चन्द्रदेव गोप, प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी समेत सैकड़ों गणमान्य जन उपस्थित रहे।*