आप प्रमुख केजरीवाल ने मतदान किया, लोगों से दिल्ली के विकास के लिए वोट डालने की अपील की
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से ‘‘अच्छे स्कूलों, अस्पतालों एवं शहर के विकास’’ के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।
नयी दिल्ली सीट से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है।
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, लेकिन वे सुबह से ही मतदान को लेकर बहुत उत्साहित थे।’’
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटे पुलकित केजरीवाल ने भी वोट डाला।
केजरीवाल ने कहा कि उम्मीद है कि लोग ‘‘काम करने वालों’’ को वोट देंगे।
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि लोग ‘‘बहुत बुद्धिमान’’ हैं और सही चुनाव करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वे गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’
दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी ने प्रचार के दौरान भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए ‘‘गुंडागर्दी’’ का सहारा लेने का आरोप लगाया है।