मधुआबेड़ा में धूमधाम से मना वसंतोत्सव विधिपूर्वक की गई मां सरस्वती की पूजा
बहरागोड़ा प्रखण्ड के मधुआबेड़ा गाँव के सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमिटी के और से माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनकी विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई।
पूजा पंडाल में भक्तों ने कलश यात्रा निकाली। पुजारी तपन कुमार अचार्य के नेतृत्व में कीर्तन मंडली और बैंड बाजा के साथ स्वर्ण रेखा नदी पहुंचे एवं कलश में जल भरकर श्रद्धालु पंडाल पहुंचीं।ग्रामीणों ने इस भक्तिभाव माहौल में मां सरस्वती वंदना का गायन व आराधना के साथ पूजन कर विधा, बुद्धि व शिक्षा का वर मांगा।
कई जगहों पर युवाओं ने पूजा के सहारे खूब मस्ती भी की और दिन भर हर जगह सेल्फी का दौर चलता रहा। हर क्षेत्र भक्तिमय गीतों की गूंज से गुंजायमान होता नजर आया।
मौके पर कमिटी के सदस्य शरत चन्द्र मुण्डा,देवदत्त विशाल , करम चांद घोष, निताई बेरा,विश्वजीत सीट, दिलीप मुण्डा,गणेश मुण्डा, बिकाश विशाल, बिजन षण्ड, अरिजीत जाना, आलोक नाथ हेंब्रम, शुभजीत धाड़ा, मानस जाना आदि उपस्थित थे