प्रखंड के 53 फीसद राशनकार्ड धारियों का हुई है ई के वाई सी
फोटो रानीश्वर दुमका
उपायुक्त के आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार लिया है ।प्रभार के तुरंत बाद बीडीओ ने जन बितरण प्रणाली दुकान के डीलरों के साथ बैठक कर कार्ड धारियों के ई के वाई सी की प्रगति पर असंतोष प्रकट कर स्पेशल ड्राइव चला कर 15 दिन के अंदर शत प्रतिशत ई के वाई सी की लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया है । इसके अतिरिक्त जनवरी 2025 के 10 फरवरी तक शत प्रतिशत बितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया हैं । बीडीओ ने सभी डीलर को ससमय दुकान खोलने एवं बंद करने कहा हैं ।बैठक में प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक बिश्वनाथ सिंह मौजूद थे ।