बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर स्थित सिकंदराबाद की बीएटीएक्स एनर्जीज कंपनी में मंगलवार 21 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. यहां गैस रिसाव होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई है, वहीं तीसरे को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर पुलिस बल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे. वहीं मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार फैक्टरी में ट्रायल चल रहा था. बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान अधिक मात्रा में गैस का रिसाव होने के कारण गुलावठी क्षेत्र के गांव बसाईच निवासी सत्येंद्र 21 वर्ष पुत्र गजेंद्र, संभल मुरादाबाद निवासी अंशुल चौहान व गिरीश बेहोश हो गए. जिन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश से फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान सत्येंद्र व अंशुल चौहान की मौत हो गई.
सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं गिरीश का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है. सूचना पर पहुंचे सत्येंद्र के परिजनों ने शव को फैक्टरी पर लाने और प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर गेट के बाहर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. सीओ पूर्णिमा सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.