“जनता ने डॉ. इरफान अंसारी को तीसरी बार विधायक चुनकर दिखाया विश्वास” – अजहरुद्दीन
डॉ. इरफान अंसारी की अनुपस्थिति में अजहरुद्दीन ने बांधा समां, BL BROTHER बना विजेता
“व्यस्तता के कारण मंत्री जी नहीं आ सके, लेकिन जनता का प्यार हमेशा उनके साथ है” – अजहरुद्दीन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: कूलडंगाल में आयोजित उज्ज्वल राय मेमोरियल तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अत्यंत उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में श्री अजहरुद्दीन उपस्थित हुए। उन्होंने मैच का भरपूर आनंद लिया और दोनों ही टीमों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी।
मौके पर श्री अजहरुद्दीन ने कहा, “हर वर्ष माननीय मंत्री जी इस टूर्नामेंट में शामिल होते हैं, लेकिन इस वर्ष व्यस्त कार्यक्रम के कारण वे स्वयं उपस्थित नहीं हो सके। उनके आग्रह पर मैं यहां आया हूं और यहां की ऊर्जा और जोश देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के लोग अपने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जी से अत्यंत प्रेम और सम्मान करते हैं। यह गर्व की बात है कि जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार विधायक चुनकर भारी समर्थन दिया है। मैं इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं।”
कार्यक्रम के दौरान ठंड को ध्यान में रखते हुए श्री अजहरुद्दीन ने उपस्थित लोगों के बीच कंबलों का वितरण भी किया। कंबल पाकर लोग अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने डॉक्टर इरफान अंसारी जी के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंत्री जी हर वर्ष कम्बल और वस्त्र वितरण का कार्य करते हैं, जिससे समाज के जरूरतमंदों को राहत मिलती है।
BL BROTHER ने पेनल्टी शूटआउट में JHARKHAND STAR को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इस आयोजन ने क्षेत्र में खेल भावना को और अधिक सशक्त किया है। डॉक्टर इरफान अंसारी जी का सदैव प्रयास रहा है कि युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और इस दिशा में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मौके पर दाऊद मास्टर साहब,मांझी हड़ाम सुबोधन मरांडी, नायकी बाबा बिजन मरांडी कालिदास सोरेन सुधीर किस्कु बुतखे सुधीर मरांडी प्रवीर मरांडी मिथुन राय काजल राय सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।