जुबली पार्क के पास सभी चाय दुकानों में एसडीएम का औचक निरीक्षण ,चाय दुकानों की होगी सघन जांच
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जुबली पार्क स्थित चाय दुकानों में नियमों की अनदेखी और गुणवत्ता को लेकर मिली गुप्त सूचना के बाद एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने औचक निरीक्षण करते हुए सभी चाय दुकानदारों से चाय का सैंपल लिया और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दुकानों की स्वच्छता और चाय बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे पदार्थों की गुणवत्ता का भी आकलन किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि सैंपल की जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई गई, तो दोषी दुकानदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को शिकायत दी थी कि जुबली पार्क की चाय दुकानों में घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग हो रहा है, जिससे लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है। इन शिकायतों के आधार पर एसडीएम ने निरीक्षण का आदेश दिया और खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने स्पष्ट कर दिया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि किसी भी दुकान का सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना, दुकान सील करना या अन्य कानूनी कार्रवाई भी शामिल हो सकती है।